क्या आप कंप्यूटर user है या फिर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पढ़ाई करते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि प्रोग्रामिंग क्या है प्रोग्रामिंग का उपयोग कहां किया जाता है(What is programming, where is programming used in hindi)
![]() |
programing-प्रोग्रामिंग क्या है प्रोग्रामिंग का उपयोग कहां किया जाता है?(What is programming, where is programming used in hindi |
इसके बारे में इस आर्टिकल में विविस्तार बताया गया है
प्रोग्रामिंग क्या है और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है (What is programming and where is it used ?)
प्रोग्रामिंग (programming) एक ऐसा प्रोसेस है जो कंप्यूटर को निर्देश देता है जी हां प्रोग्रामिंग कंप्यूटर को बताता है कि कौन से काम को कैसे करना है कंप्यूटर हमारी तरह अनेक भाषाओं को नहीं समझता उदाहरण के लिए हिंदी इंग्लिश उर्दू मराठी आदि जैसी भाषाओं को कंप्यूटर नहीं समझता कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है वह सिर्फ बायनरी लैंग्वेज को ही समझता है बायनरी लैंग्वेज में सिर्फ 0 और 1 ही आते हैं उदाहरण के लिए मैं लिखता हूं और कंप्यूटर की भाषा बायनरी लैंग्वेज में वह होता है जीरो 0 एक ऐसा ही कुछ होता है यह कंप्यूटर की भाषा है जीरो और वन कंप्यूटर जीरो और वन से ही पूरी भाषा समझ लेता है और हमारी भाषा हिंदी इंग्लिश उर्दू आदि हैं
जबकि कंप्यूटर को समझाने के लिए हमें बायनरी लैंग्वेज आने चाहिए अगर आपको अपने निर्देश कंप्यूटर को समझाने हैं तो उदाहरण के लिए आप कोई भी कंप्यूटर छोटा सा प्रोग्राम बनाना चाहते हैं तो उस लैंग्वेज की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है तभी आप कंप्यूटर प्रोग्राम बना सकते हो मार्केट में बहुत ही अच्छी लैंग्वेज है जिससे आप आसानी प्रोग्राम क्रिएट कर सकते हो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज दो भागों में बांटा गया है (1) low level language (2) high level language
low level language
लो लेवल में वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती हैं 0 और 1 बायनरी लैंग्वेज है और इस बायनरी लैंग्वेज का इस्तेमाल कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए क्या जाता है इस बायनरी लैंग्वेज को कंप्यूटर के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है
High level language
हाई लेवल लैंग्वेज का इस्तेमाल कंप्यूटर प्रोग्राम (program) बनाने के लिए क्या जाता है जो भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होते हैं उन्हें हाई लेवल लैंग्वेज से ही प्रोग्राम क्या जाता है हाई लेवल लैंग्वेज यह हैं C, PYTHON, C++, आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिससे कि आसानी से प्रोग्राम किया जा सके यह ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जो सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने में अच्छा योगदान देते हैं अगर आपको हाई लेवल लैंग्वेज में रूचि है तो आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में और अच्छी तरह जान सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर
कुछ ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जो की बहुत ही आसान है बहुत ही सिंपल है और आपको वह सीखनी जरूरी हैं अगर आपको हाई लेवल प्रोग्राम और बनना है तो तो चलिए शुरू करते हैं बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से C programming लैंग्वेज सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बेसिक इसलिए कहा गया है
C programming
अगर आप एस सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखते हैं तो आपको और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत ही आसान हो जाएगा क्योंकि जो बड़ी लैंग्वेज हैं उनके संग थैंक्स सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही हैं इसलिए मैं आपको सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए कहूंगा अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं और बनाना चाहते हैं इसमें करियर तो सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जरूर सीखना इसे आप आसानी से प्रोग्राम क्रिएट कर सकते हो
C++ programing language in hindi?
C++ यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एप्लीकेशन गेम डेवलपमेंट मैं इस्तेमाल किया जाता है इस प्रोग्राम लैंग्वेज की मदद से आप प्रोग्राम क्रिएट कर सकते हैं और इसकी खास बातें हैं इस लैंग्वेज का इस्तेमाल गेम डेवलपमेंट जैसी फिल्ड में भी क्या जाता है यह बहुत ही आसान है इसके जो सनटेक्स होते हैं वह सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे ही होते हैं इसीलिए बड़े-बड़े प्रोग्रामर भी यही कहते हैं अगर आपको सी प्लस प्लस सीखनी है तो उससे पहले आप सी प्रोग्राम लैंग्वेज सीखे क्योंकि सी प्लस प्लस की बेसिक जानकारी सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर भी मौजूद है
Computer programming language क्या है?
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बायनरी लैंग्वेज ही है ऐसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इसलिए भी कहा जाता है जैसे हम इंसानों से अपनी भाषा में आसानी से अपनी बात रख सकते हैं वैसे ही कंप्यूटर नामक मशीन को समझाने के लिए इंस्ट्रक्शन देने के लिए बायनरी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है यह बहुत ही सिंपल है इसके कोड 0 और 1 मैं ही लिखा जाता है जिससे कि कंप्यूटर नामक मशीन समझ लेती है कि उसे क्या निर्देश दिए गए हैं
Thanks for visit in website
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.