क्रिकेटर शहबाज अहमद की मेवात से ipl तक की कहानी - Cricketer Shahbaz Ahmed Story from Mewat to IPL
![]() |
शहबाज अहमद जीवनी - Shahbaz Ahmed biography in Hindi |
मेवात से बंगाल तक शहबाज अहमद की कहानी - Shahbaz Ahmed Story
![]() |
शहबाज अहमद जीवनी - Shahbaz Ahmed biography in Hindi |
शुरू शुरू में शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और क्रिकेटरों की तरह गांव-गांव में खेलने जाता था शाहबाज अहमद के हुनर के कारण इसे गांव में जो भी कोई टूर्नामेंट होता तो फाइनल के लिए खिलाया जाता था मेवात के जितने भी टूर्नामेंट हुए है उन सभी मैं शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) ने फाइनल खेला और लगभग हर फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया
मेवात क्रिकेट कप - Mewat Cricket Cup
मेवात जिले में मेवात के नाम से हर साल मेवात कप होता है इसमें लगभग 20 से 25 टीमें भाग लेती हैं जो कि मेवात के क्रिकेटरों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है शहबाज अहमद ने अपनी टीम को कई बार मेवात कप जिताया था जिससे शहबाज अहमद (AHAHBAZ AHMED) की मेवात में फैन फॉलो विंग बहुत ज्यादा है मेवात के लीडरों से भी ज्यादा पॉपुलर है
जिसे मेवात के लोगों को शहबाज अहमद बहुत ज्यादा पसंद करते हैं मेवात के दर्शक मेवात कप में शहबाज अहमद की बैटिंग को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को लगभग हर मैच में दर्शक बहुत ज्यादा मात्रा में आते हैं और शहबाज भी मेवात के दर्शकों को लगभग हर मैच अपने बल्लेबाजी से दर्शकों को खुश कर देते थे जिससे की मेवात में शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की फैन फॉलोइंग मेवात के बड़े बड़े लीडरों से भी ज्यादा है
Rohit ने जताया BCCI का आभार व्यक्त, इस बड़े सम्मान के लिए
शाहबाज अहमद की कामयाबी सोहना क्रिकेट लीग ? ( Shahbaz Ahmed success Sohna Cricket League )
अगर शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेया जाता है सोहना में होने वाली लीग है जोकि गुड़गांव जिले के सोहना शहर में खेली जाती है जिसमें लगभग 30 से 35 टीमें भाग लेते हैं और हर एक टीम आपस में एक एक मैच खेलती है और हर क्रिकेटर को आगे फाइनल या सेमीफाइनल खेलने के लिए कम से कम 8 मैच खेलने जरूरी होते थे
मौजूदा Cricket में विराट रोहित से बेहतर नहीं कोई और जोड़ी
अगर किसी खिलाड़ी ने पूरी लीग में 8 से कम मैच खेले होते थे और उनकी टीम क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल या फाइनल मैं पहुंच जाती थी तो उसे खिलाड़ी को 8 से कम मैच खेलने के कारण उसे क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में और फाइनल में नहीं खेलने दिया जाता था शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) के आठ मैच सोहना लीग मैच शाहबाज अहमद जिस टीम में खेलते थे तो वह टीम शाहाबाद अहमद के आठ मैचों को किसी ना किसी तरीके से पूरे करवा लेते थे
शाहबाज अहमद की टीम पैसे देकर या फिर आपस में बातचीत कर कर मना लेते थे ताकि शाहबाज अहमद क्वार्टर सेमीफाइनल या फाइनल जैसे बडे मैचों को खेल पाए सोहना क्रिकेट लीग में यह एक रूल था की जो लीग में आठ मैच खेलेगा वही क्वार्टर फाइनल फाइनल सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच खेल सकता है
UAE ने दिया BCCI को IPL कराने का प्रस्ताव,
1.पहले सीजन )- इन्द्री एककत क्लब शाहबाज अहमद सोहना क्रिकेट लीग के पहले सीजन में इंद्री की तरफ से खेलते थे और उन्होंने इंद्री की टीम को चैंपियन जिताने में अहम योगदान निभाया था शाहबाज अहमद के बड़े योगदान से इंद्री की टीम ने मेवात रॉयल को इस पहले सीजन के फाइनल मैं हराया था
2. दूसरा सीजन)- सोहना क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में में शाहबाज अहमद मेवात की टीम के तरफ से खेलते थे जो कि फाइनल में आखिरी गेंद में सोहना क्रिकेट क्लब से हारी थी इस साल मेवात उपविजेता रही थी
3. तीसरा सीजन)- तीसरे सीजन में शाहबाज अहमद फिर मेवात की तरफ से खेलते थे और उन्होंने इस बार भी फाइनल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद ने शतकीय पारी खेली थी और मेवात की टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान निभाया और यहीं से मेवात के लोगों को शाहबाज अहमद नाम सुनाई देने लगा
लोगों ने शहबाज अहमद को फाइनल जीतते ही अपने कंधों पर उठा लिया और शाहबाज अहमद को महंगे महंगे इनामी दिए और पूरी मेवात की टीम को भी लोगों ने अपने घरों पर दावत में बुलाया जिसमें मेवात टीम की सोहना लीग में एक विशाल पहचान मिली
Read Also. What is a diploma with complete information in Hindi?
4. चौथा सीजन)- चौथा सीजन में शाहबाज अहमद फिर से मेवात की तरफ से खेले और पिछले साल की तरह शाहबाज अहमद ने इस बार भी फाइनल में नाबाद शतक मारते हुए अपनी टीम को फिर से चैंपियन बनाया| सोहना टीम को फाइनल में दूसरे सीज़न की तरफ लास्ट बॉल पर 4 रन चाहिए थे
परंतु उस बार मेवात टीम की जीत हुई इस तरह मेवा दूसरी बार चैंपियन बने इस साल भी मेवात के लोगों ने शहबाज अहमद को भरपूर प्यार दिया मेवात की पूरी टीम में से शाहबाज़ अहमद मेवात के लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है और उनमें टैलेंट भी सबसे ज्यादा है
5. पांचवा सीजन)- पांचवें सीजन में शाहबाज अहमद मेवात की तरफ से खेलते परंतु इस सीजन में मेवात की टीम सेमीफाइनल में हार गई इस मेवात के दर्शकों को मायूसी का सामना करना पड़ा और फाइनल में दर्शकों को कम तादार में देखकर अंदाजा लग गया कि शाहबाज अहमद और मेवात की टीम का सोहना लीग पर कितना बड़ा असर हुआ है
6. छटा सीजन) छठा सीजन में लड़ाई झगड़े के कारण मेवा टीम की एंट्री ही नहीं ले इस बार शहबाज अहमद को राइजिंग की तरफ से खेलने का मौका मिला इस बार भी मेवात से आए हुए दर्शकों को बेहतरीन नजारा देखने को मिला और इस बार भी लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहबाज़ अहमद ने शतक लगाया और विजय छक्का भी शाहबाज़ अहमद न हीं लगाया इस फाइनल में शाहबाज ने 113 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियन बनाया
शाहबाज अहमद ने पंजाबियों का सपना पूरा किया ?
सोहना क्रिकेट लीग कप जीतने का पंजाबियों का सपना था हर बार पंजाबियों की टीम सोहना क्रिकेट लीग में भाग लेती थी हर साल पंजाबी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी लाते थे परंतु पंजाबियों की टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाती थी| सीजन 5 में लड़ाई झगड़े के कारण मेवात की टीम की एंट्री छठे सीजन में नहीं ली गई
![]() |
शहबाज अहमद जीवनी - Shahbaz Ahmed biography in Hindi |
जिसमें मेवात की टीम में खेलने के कारण शाहबाज़ अहमद को पंजाबियों की टीम में किसी ने किसी तरह अपनी टीम में खिला लिया पंजाबियों ने शाहबाज़ से आग्रह किया कि सिर्फ इस साल आप हमारी तरफ से जरूर खेले और शाहबाज अहमद पंजाबियों के कहने पर उनकी टीम में खेले और पंजाबियों का सोहना लीग कप उठाने का सपना पूरा किया
जैसे ही शहबाज अहमद ने फाइनल में विजय छक्का लगाया पंजाबियों और मेवात के लोगों ने शाहबाज अहमद को अपने कंधों पर उठा लिया और पंजाबियों ने पूरे सोहना शहर में डीजे बजाने शुरू कर दीजिए सोहना ग्राउंड मैं लगभग पंजाबियों ने 2 घंटे लगातार डीजे चलाएं थे इस फाइनल में शहबाज की शतकीय पारी के बाद सोहना और मेवात के लोगों को शाहबाज पर यकीन हो गया कि यह लड़का आगे जाकर कुछ बड़ा कर सकता है
इसके बाद से लोगों ने शाहबाज अहमद को छोटे मैचों से दूर रहने की सलाह दी और फिर वह क्रिकेट की तलाश में कोलकाता चला गया शाहबाज अहमद ने वहां जाकर बंगाल के क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर कर लगभग 3 या 4 महीने एकेडमी जाता रहा फिर शाहबाज अहमद का बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal cricket team) की टीम में सिलेक्शन हो गया
फिर कुछ दिनों बाद इंडिया ए और फिर विजय हजारे ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इत्यादि खेलने लगा फिर देखते देखते शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) को आईपीएल (IPL) में 20 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खरीद लिया जो कि आईपीएल की लगभग सबसे पॉपुलर टीम है जिस के कप्तान विराट कोहली हैं
![]() |
शहबाज अहमद जीवनी - Shahbaz Ahmed biography in Hindi |
जो कि वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान भी हैं अगर शहबाज को अंतिम 11 में मौका मिलता है तो यह शाहबाज और मेवात के लोगों के लिए एक सपना जैसा होगा क्योंकि मेवात से अभी तक कोई क्रिकेटर्स शहबाज की तरह आगे नहीं पहुंचा है मेवात और शाहबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू ही एक पहली पसंद है शहबाज की वजह से ही मेवात के युवा क्रिकेटरों में आगे बढ़ने का जज्बा उत्पन्न होगा मेवात के युवाओं के लिए शाहबाज अहमद रोल मॉडल साबित होंगे
रोल मॉडल है जडेजा ?
शाहबाज अहमद के रोल मॉडल रविंद्र जडेजा हैं जो कि भारतीय टीम ऑलराउंडर हैं तथा सबसे तेज फील्डर भी है शहबाज अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि वह भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तरह बनना चाहते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए भारतीय टीम मैं जगह बनाना चाहते हैं ताकि वह अपने मेवात क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन करें
आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाला है हम चाहते हैं कि शाहबाज अहमद को अंतिम 11 में जगह जल्दी मिले ताकि वह अपने हुनर को लोगों को दिखा सके हमें उम्मीद है कि शाहबाज अहमद (Shahbaz ahmed) का अंतिम 11 में मौका मिलेगा और वह उस मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे और मेवात के युवाओं को आगे बढ़ने की हिम्मत देंगे ताकि मेवात से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने में मदद मिले और आगे जाकर मेवात से एक नहीं बल्कि कई क्रिकेटर रणजी वह आईपीएल जैसे मैच खेलते नजर आए
Shahbaz Ahmed Personal Information.
जन्म ( Born ) : 12, December 1994 (25 Year)
जन्म स्थान (Birth Place) : Mewat Haryana
NickName : Shahbaz Ahmed
Role : Bowling All rounder
Batting Style : Left Handed Bat
Bowlling Style : Left-arm.
3 टिप्पणियाँ
Nice bio
जवाब देंहटाएंVery helpful artical all Circket fan
जवाब देंहटाएंthanks for shering this artical.
Longest six in sohna cricket league me shahbaz Ahmed ke hi name hai
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.