iPhone क्या है, iPhone आईफोन की खूबी क्या है (What is iPhone,What is the quality of iphone in hindi)
क्या आप एक आईफोन यूजर हैं या फिर एंड्रॉयड यूजर हैं या फिर किसी और कंपनी के और प्रोडक्ट यूज करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आईफोन क्या है आईफोन की खूबी क्या हैं (What is iPhone,What is the quality of iphone in hindi)
iPhone क्या है, iPhone आईफोन की खूबी क्या है (What is iPhone,What is the quality of iphone in hindi)
आईफोन एप्पल कंपनी द्वारा बनाया गया एक एडवांस लेवल का स्मार्टफोन है एप्पल कंपनी ने इसे इस तरह से बनाया है अगर कोई फोन को छुए तो उसे प्रीमियम और देखने में उसका लुक और डिजाइन और स्मार्ट फोनों से बेहतरीन क्वालिटी का स्मार्टफोन लगे
एप्पल कंपनी ने आईफोन के अंदर कंप्यूटर (computer) आईपॉड डिजिटल कैमरा वह सोलर फोन के समूह को जोड़कर आईफोन बनाया है आईफोन एक अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन है
आईफोन और फोनों से बिल्कुल अलग है इसका डिजाइन इसका लॉक इसकी बिल क्वालिटी और एंड्रॉयड स्मार्टफोन से काफी अच्छी है और आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस (IOS) है जी हां दोस्तों आईफोन आईओएस पर काम करता है और आईओएस का पूरा नाम आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम है
जो और फोनों से बिल्कुल सिक्योर और सुरक्षित है आईफोन की कंपनी एप्पल के ऑनर Steve Jobs ने जनवरी में सबसे पहला आईफोन 2007 में सेंट फ्रिरांसिस मैं लीज किया था एप्पल के ऑनर Steve Jobs ने स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा दिया आईफोन लॉन्च कर कर
जी हां दोस्तों जिस समय आईफोन लांच हुआ था वह पहला टच स्क्रीन वाला फोन था आईफोन (iphone) के मुकाबले जो और स्मार्टफोन होते हैं उनके फ्यूचर बहुत ही ज्यादा पुराने फ्यूचर थे आईफोन (iPhone) में एडवांस टेक्नोलॉजी (Technology) का प्रयोग किया गया जिसकी वजह से आईफोन और स्मार्टफोन से बहुत ही अच्छा गुड क्वालिटी का एडवांस स्मार्टफोन है
![]() |
,What is iPhone,What is the quality of iphone in hindi) |
एप्पल के ऑनर Steve Jobs ने आईफोन को लॉन्च करने के बाद मार्केट में आईफोन बहुत ही ज्यादा पसंद और खरीदा गया सबसे पहला टच स्क्रीन वाला आईफोन मार्केट में इतना ज्यादा फेमस हुआ के एप्पल (Apple)कंपनी ने 1 महीने में ही 13 मिलियन आईफोन भेज दिए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करती है
आईफोन (iPhone) में टच स्क्रीन आने से टच स्क्रीन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया लोग आईफोन के दीवाने हो गए 2010 में आईफोन की संख्या बढ़कर 17 मिलियन तक पहुंच गई जो कि स्मार्ट फोनों की दुनिया में एप्पल (Apple) कंपनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया
Read Also.
- CPU क्या हैं? - What is CPU in Hindi ? - CPU Cores क्या होते हैं ? - What is CPU Cores in hindi ?
- Instagram Followers और Like बढ़ाए - Increase Followers and Like on Instagram Account.
- शहबाज अहमद जीवनी - Shahbaz Ahmed biography in Hindi
दोस्तों बात करें 2011 की तो 2011 में एप्पल (Apple) कंपनी ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट आईफोन को इतना ज्यादा पसंद किया गया की हमने अब तक 100 मिलियन आईफोन की सेल कर दी है दोस्त आप बात करते हैं
आईफोन के एप्स स्टोर की तो यह प्ले स्टोर से बिल्कुल अलग है क्योंकि एप्स स्टोर में ऐसा ऐप नहीं पाए जाते हैं जो यूजर के फोन या डाटा (Data) को नुकसान पहुंचा है जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं वह एप्स (app) की जो किसी दूसरे के डाटा को और किसी के पास भेजते हैं
या फिर किसी के डाटा को नुकसान पहुंचाते हैं आई फोन (iPhone) के ऐप स्टोर के अंदर 4 मिलियन पलस एप्स मौजूद है प्ले स्टोर के मुकाबले आईफोन के एप्स स्टोर के ऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं आईफोन (iPhone) का एप स्टोर अंदर जो एप्स हैं एप स्टोर एप्स में से कुछ ऐप फ्री और कुछ पैसों में हैं
आईफोन को कंप्यूटर जैसा बनाया गया है कहने का मतलब यह है आईफोन में कंप्यूटर डालकर बनाया गया है आईफोन (iPhone)के दो सबसे बड़ी खूबियां हैं (IPhone has two biggest features)
iPhone आईफोन की खूबी क्या है (What is the quality of iphone in hindi)
![]() |
iPhone क्या है, iPhone आईफोन की खूबी क्या है (What is iPhone,What is the quality of iphone in hindi) |
1. आईफोन कभी भी हैंग नहीं होता जी हां दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी आप एंड्राइड फोन लेते हैं या फिर किसी और कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट लेता है तो वह कुछ ही समय बाद हैंग (Hang) होने लग जाता है और स्मार्टफोन में कितने जीबी का रैम ही क्यों ना दिया हो पर फिर भी वह एक न एक दिन हैंग पड़ जाता है यहां पर आईफोन (iphone) कितने साल पुराना क्यों ना हो पर फिर भी हैंग नहीं करता है
2. आईफोन की दूसरी सबसे बड़ी खूबी है आईफोन कोई एक्सेस नहीं कर सकता यानी आईफोन का लॉक नहीं तोड़ सकता अगर आपका आईफोन कहीं गुम हो जाता है और आपका आईफोन किसी को मिल जाता है तो वह आपके डाटा तक नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि जो आईफोन की सिक्योरिटी है वह एकदम सिक्योर और मजबूत है अगर कोई आपके फोन को एक्सेस करेगा तो डाटा ऑटोमेटेकली डिलीट हो जाएगा चाहे तो आप अपने आईक्लाउड आईडी से अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं या फिर अपने डेटा को प्राप्त कर सकते हैं
3. आईफोन की तीसरी सबसे बड़ी खूबी है स्टेटस जी हां जब भी कोई आईफोन (iPhone) लेता है तो आईफोन उसका स्टेटस दर्शाता है जी हां जब भी कोई आईफोन लेता है आपके फैमिली या फिर आपके रिलेटिव में कोई तो आप कहते हो यार पैसा वाला बंदा है आईफोन (iPhone) ले रहा है दोस्तों यहां पर जितने भी सेलिब्रिटी होते हैं वह आईफोन (iPhone) का ही यूज करते हैं इससे पता चलता है कि आईफोन (iPhone) से स्टेटस बढ़ता है या आप नॉर्मल इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी अगर आपके पास आईफोन (iPhone) है तो इससे पता चलता है कि आप एक अच्छी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं आपके पास पैसा है गाड़ी है बंगला है कहीं ना कहीं यह सारी चीजें आप पर दर्शाता है
यहां पर बहुत से लोग आईफोन (iPhone) को इसलिए भी खरीदते हैंक्योंकि आईफोन (iPhone) लंबे समय तक चलते हैं अगर आपने आईफोन (iPhone) खरीदा है और आप उसे दो-तीन साल बाद देखोगे तो जो आईफोन (iPhone) आपने खरीदा था वह दो-तीन साल बाद भी वैसा का वैसा ही होगा थोड़ी स्क्रेच वगैरा आ सकते हैं पर आईफोन (iPhone) देखने में एकदम नया जैसा होगा
आप उस फोन को दो-तीन साल बाद भी अच्छी कीमत में भेज सकते हैं यहां पर देखा जाए एंड्रॉएड (android) को या फिर या फिर किसी और कंपनी के और फोन (phone) उन्हें आप एक-दो साल बाद देखोगे तो वह फोन (phone) एकदम पुराने दिखाई देंगे और वह अच्छी कीमत में भी नहीं बेच पाएगा कहीं ना कहीं यह भी एक आईफोन की सबसे बड़ी खूबी है कि वह लंबा समय तक चलता है
एंड्रॉयड (android) और बाकी स्मार्टफोन (smartphone) से अगर आपको भी लगता है हां यह भी एक आईफोन आईफोन (iPhone) की बड़ी खूबी है तो आप मुझे कमेंट कर कर बता सकते हैं दोस्तों इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक नए पोस्ट के साथ
1 टिप्पणियाँ
Helpful article
जवाब देंहटाएंThank you so much.
Best Regards.
Please do not enter any spam link in the comment box.