![]() |
What is Python With Full Information in Hindi ? |
What is Python With Full Information in Hindi ?
आज के समय में जितने भी Phone में Computer पर Application चलते हैं वह सभी किसी ना किसी Programming language से बने होते हैं आज के समय में Programming language बहुत सारी हैं जैसा कि Python, Java, C++ Ruby/Ruby , HTML (Hypertext Markup Language) , Java Script, C Language. और ऐसी बहुत सी Programming language हैं
कौन सी programming language चुने हिंदी में
यह सभी कंप्यूटर language होती हैं जो मनुष्य द्वारा लिखे और समझे जाते हैं हर language में अलग-अलग Future होते हैं जो इन language को आपस में एक दूसरे से अलग करते हैं जैसे जैसे आज की दुनिया में टेक्निकल बदलाव होते जा रहे हैं
वैसे वैसे Programming language में भी बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं जो Programming language यूजर को बहुत से नए लिए Future प्रदान कर रहे हैं ऐसी ही एक Programming language है जिसका नाम है Python जिसे Programming language की दुनिया में सबसे top देखा जा रहा है
यह वर्ल्ड की Programming language में से सबसे ज्यादा best और Popular language में से एक है अगर हम वर्ल्ड की Programming language top list की बात करें तो Top 10 List में Python language तीसरे नंबर पर आती है
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Python language कितनी बेहतरीन है दोस्तों आज कि इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको Python language की सभी छोटी-बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं उम्मीद करता हूं आपको Python language की जानकारी पसंद आएगी
चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं Python language क्या है
Python language एक ओपन सोर्स हाई लेवल इंटरसेप्टेड और जनरल पर्पल language है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं Python language को एक शक्तिशाली language भी मानी जाती है Python language एक बेहतरीन Programming language है
जिसकी मदद से बहुत तेजी से एप्लीकेशन बनाया जा सकता है Python language का इस्तेमाल डेक्सटॉप एप्लीकेशन वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है Python language Python, Java, C++ Ruby/Ruby , HTML (Hypertext Markup Language) , Java Script, C Language लेकिन यह और Programming language के मुकाबले बहुत ही आसान और सिंपल Programming language है
जिसका सिंटेक्स यूनिक है जो इस भाषा को यूजर के लिए योग्य बनाता है अलग-अलग Programming language यूजर Python language के Code को पढ़कर ट्रांसलेट भी कर सकते हैं जो दूसरी भाषा के मुकाबले बहुत आसान और सिंपल होता है
पाइथन में टाइनी टेस्ट सिस्टम और ऑटोमेटिक मैनेजमेंट की सुविधा उपलब्ध रहती है इसी वजह से काम के समय डेवलपमेंट का खर्च भी बहुत ही कम होता है और पाइथन लैंग्वेज पर काम कर रही टीम को एक दूसरे को सहयोग करने का मौका भी मिलता है
पाइथन लैंग्वेज शक्तिशाली होने की वजह से इस लैंग्वेज का यूज बहुत सी बडी बडी कंपनियां यूज कर रही हैं जैसे YouTube, Facebook, Twitter Google, Printers आदि पाइथन लैंग्वेज मॉडल्स और पैकेजेस का उपयोग का सपोर्ट करता है
इसका मतलब है जो इस Programming language में लिखते हैं वह मॉड्यूलर स्टाइल में लिखे जाते हैं जो अलग-अलग प्रकार के महत्वपूर्ण Task परफॉर्मेंस करने के लिए बनाए गए है इन मॉडल्स का उपयोग किसी दूसरे प्रोजेक्ट में भी काम आ सकता है इन्हें इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करना बहुत आसान है
यह भी पढ़ें -
What is a diploma with complete information in Hindi?
दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल टी सीरीज की पूरी जानकारी पूरी जानकारी
दोस्तों
अब जानेंगे पाइथन के इतिहास के बारे में Python language का इतिहास क्या है
Python
language का आविष्कार Netherlands
मैं Guido Van Rossum द्वारा किया गया है Python
Programming language की शुरुआत 1980 मैं हुई और करीब 10 साल बाद 1991 में
Python language को लांच किया गया
1.
जनवरी
1994 में Python language का पहला Version Python
1.0
लॉन्च किया गया
2. इसका
दूसरा Version Python
2.0
अक्टूबर 2000 में जारी किया गया
3.
इसका तीसरा Version Python 3.0 एक
लंबी अवधि के बाद दिसंबर 2008 में जारी किया गया
4.
पाइथन का चौथा Version Python 3.6.1 मार्च 2017 में जारी किया गया
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें लिखे गए कोड आसानी से पढ़ें और समझे जा सकते हैं इसकी खासियत यह भी है कि इसे सीखने के लिए हमें कोई पैसा नहीं देना पड़ता इसके लिए हमें किसी भी तरह की लाइसेंस की जरूरत नहीं होती
यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जर्नल परपज के लिए उपलब्ध फ्री लाइसेंस सॉफ्टवेयर है जोकि यूजर्स को सॉफ्टवेयर
चलाना और पढ़ने की सुविधा देता है
Python का उपयोग कहां किया जाता है
Python 1 ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड Programming language है जिसका उपयोग हम सॉफ्टवेयर बनाने के लिए करते हैं यह एक इंटर प्रिंटेड लैंग्वेज भी है जिसका मतलब है कि इसमें लिखे गए प्रोग्राम के कोड को Run करने के लिए कंप्यूटर रीडबल नहीं करना पड़ता है
जबकि दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में रन करने से पहले सोर्स कोड का ऑब्जेक्ट कन वर्जन को किया जाता है इंटरप्रिटेड की मदद से पाइथन कोड को लगभग सही कंप्यूटर पर आसानी से रन किया जा सकता है पाइथन 1 प्लेटफार्म स्वतंत्र लैंग्वेज है जो विंडो मैप क्लीनेक्स जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर कार्य करती है आज के समय में सबसे ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करने वाले लैंग्वेज पाइथन हैं
Python का उपयोग
System
Software
Web
Application
Game
Developers
Apps
Developers
Website Creation
Computer
Graphics
Server Side Programs आदि यह सब बनाने में कीया जाता है.
आपको यह जानकार हैरानी होगी की Python का इस्तेमाल नासा में भी क्या जाता है जहां Space मशीन बनाने के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग क्या जाता है इस लैंग्वेज का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस ने भी क्या जाता है पाइथन की जेंडर लाइब्रेरी बहुत सारे इंटरनेट प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है जैसे <HTML> <XML> <FTB> आदि
Python Feature के बारे में जाने –
Python 1 हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे कोड रेड मेंटेन करना
बहुत आसान है इसका सोर्स कोड सभी के लिए फ्री अवेलेबल होता है और इसके कोड को रीयूज
या इफिकेशन करने के लिए यह सभी यूजर्स के लिए ओपन रखा जाता है ताकि यूजेस इसे स्वतंत्र
रूप से डाउनलोड कर सकें और इसका इस्तेमाल कर सकें यही एक वजह है की पाइथन लैंग्वेज
को ओपन ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है पाइथन के ऐसे बहुत से यूनिक फ्यूचर हैं जो कि इसे और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से अलग करते
हैं
जैसा कि –
1. SIMPLE
एक बहुत आसान व सरल भाषा है
इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है इसलिए कंप्यूटर यूजर सबसे आसान मानते हैं पाइथन एक
ऐसी भाषा है जिसे पढ़ना और समझना बहुत ही आसान हैं जिन लोगों को पहले से लैंग्वेज के
बारे में कोई ज्ञान नहीं होता तो वह भी इस भाषा को पढ़कर आसानी से प्रोग्रामर बन सकता
है
2. INTERPRETED LANGUAGE – जिस प्रकार हम और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसा सी सी प्लस प्लस जावा को रन करने से पहले COMPILE करना जरूरी होता है पाइथन उस तरह COMPILE नहीं किया जाता है Python Code Run Time पर ही Interpreter द्वारा प्रोसेस क्या जाता है
Python एक ही समय में Programs के Code को Line by Line Execut करता है
इसलिए इस भाषा को Script Language भी कहा जाता
है क्योंकि Interpreter होने की वजह से Python Language दूसरे से थोड़ी Slow है
3. Platform Independent – Python Open Source होने के कारण के Platform पर उपलब्ध है जैसे Linux, Windows,और Mac OS, Python का कोड आसानी से किसी भी Platform परचलता है
इसलिए अगर आप Python के कोड को आप किसी भी Operating
System पर लिखते हैं तो आप उन प्रोग्राम को दूसरे Operating System में भी बिना किसी
समस्या के रन कर सकते हैं अगर आप Platform के लिए अलग-अलग कोड लिखने की आवश्यकता नहीं
होती
4. Extensible
Language – Python पूरी तरह
से Extensible Language है अथवा इसके Source Codeमैं अन्य Programming
language के Code डाले जा सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि किसी Program का एक भाग तेजी से Execute हो तो
आप उन भागों को दूसरे भाषा C और C++के साथ आसानी से Integrate किया जा सकता है
5. Large Standard Library- Pytho ने बहुत बड़ा Standard Library मौजूद है यह Library अनेकों तरह के कार्यों के लिए उपयोगिता है यह हमें Rapid Application Development के लिए Module और Packages का Set प्रदान करता है
जिसके कारण हमें हर Task के लिए अलग से कोड लिखा नहीं जाता इसे Graphics User Interface स बनाने के लिए Module है वेब Frameworks बनाने के लिए Module है Data base से Data आदान-प्रदान करने के लिए Module है इसी तरह बहुत तेज Task Perform करने के लिए Library में Modules उपलब्ध होते हैं
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.