· Motherboard होता क्या है और यह Components होते क्या हैं और मदरबोर्ड (MOTHERBOARD) का प्रयोग क्या है
दोस्तों अगर आप प्रतिदिन कंप्यूटर को प्रयोग में लाते हो तो आपने मदरबोर्ड (MOTHERBOARD) के बारे में सुना ही होगा लेकिन ऐसे में यह मदरबोर्ड (MOTHERBOARD) होता क्या है दोस्तों मदरबोर्ड का सामान्य इस्तेमाल है जैसे मदरबोर्ड मै Different components का इस्तेमाल क्या है और मदर बोर्ड में जितने भी कॉम्पोनेंट्स (Components) लगाए जाते हैं जैसा कि Hard disk, Pan drive, keyboard, mouse, ram, CPU और आदि कॉम्पोनेंट्स (Components) कहां लगाए जाते हैं |
दोस्तों हम बात करें मदरबोर्ड (Motherboard) की तो यह मदरबोर्ड (Motherboard) में लगे कॉम्पोनेंट्स (Components) का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसमें कंप्यूटर (Computer) के सारे जरूरी कॉम्पोनेंट्स (Components) जुड़े होते हैं जैसा की Hard disk, keyboard , Mouse, Ram , यह सब बहुत सारे Hardware Components होते हैं जो मदरबोर्ड (Motherboard) में जुड़े होते हैं
यह सब कुछ मदरबोर्ड (Motherboard) की मदद से ही हो पाता है यह एक तरह का बोर्ड (bord) होता है यानी कि एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (Printed circuit board) होता है और इस बोर्ड (bord) में कंप्यूटर (computer) के बहुत सारे हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स (Hardware Components) या फिर महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट्स (Components) जुड़े होते हैं जिसकी वजह से हमारा कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) चालू पाता है
दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर के
अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे Components होते हैं और बहुत सारे
बड़े-बड़े भी Components लगे रहते हैं लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ important Components के बारे में बता रहा हूं जिनके बारे में आप सभी लोगों को जरूर पता होना चाहिए
1. CPU :
जिसके अंदर हम अपना CPU ADD करते हैं जैसे DULE CORE या i3 या i5, i7 यह सारे हमारे Processor हो गए यदि आपको कोई भी Processor Add करना है तो आप इस CPU के अंदर अपना Processor ऐड कर सकते हैं
2. Mouse :
अगर आपको अपने मदरबोर्ड यानी कि कंप्यूटर के अंदर माउस ऐड करना है तो आप ऐसे में
आपमाउस के पोर्टका इस्तेमाल कर सकते हैं
इसका असल में यूज माउस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है
3. KEYBOARD :
अगर आपको अपनी मदरबोर्ड में किसी भी तरह का KEYBOARD ADD करना है तो आप इस कीबोर्ड वाले PORT का USEकर सकते हैं इसका बेसिकली यूज़ कीबोर्ड को कनेक्ट करना होता है
4. SERIAL PORT 》
अगर आपकोअपने मदरबोर्ड में किसी
भी तरह का V G A PORT को ऐड करना है तो आप SERIAL PORT का इस्तेमाल कर सकते हैं
Ex…..दोस्तों मान लो कि आपकोअपने
कंप्यूटर स्क्रीन कोदूसरे बड़ी स्क्रीन में या फिर LCD मैं शेयर करना चाहते हैं या फिर
आप अपने मदरबोर्ड में यानी कि कंप्यूटर के अंदर किसी भी तरह फिर PROJECTOR को Connect करना चाहते हो तो आपको यह सभी कार्य
बड़े ही आसानी से V G A PORTकीमदद से कर सकते हैं
5. Parallel Port :
यह PORTबहुत ज्यादा Important है मान लीजिए आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी तरह का प्रिंटर या Scanner Add करना है या Connectकरना है तो आप बड़े ही आसानी से PORTका इस्तेमाल कर सकते हैं
6. USB PORT :
दोस्तों अगर आपको अपने मदरबोर्ड यानी कि कंप्यूटर के अंदर किसी भी तरह EXTRA USB चीजें जैसे कि Hard disk या फिर PAN DRIVE को Connect करना है तो आप इस USB PORT का इस्तेमाल कर सकते हैं
7. LAN CABLE PORT :
दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह का Networking काम करना है तो आप अपने Motherboard में यानी कि COMPUTER में Internet Add करना चाहते हैं यानी कि आप Internet Cable को Connect करना चाहते हैं तो
आप LAN CABLE PORT का इस्तेमाल कर सकते हैं
8. AUDIO PORT :
दोस्तों अगर आपको अपने कंप्यूटर
या मदरबोर्ड में किसी भी तरह AUDIO या फिर Mike या Speaker Add करना है तो आप इन सभी का AUDIO PORT की मदद से प्रयोग कर सकते हो यानी कि इस्तेमाल कर सकते हो
9. CMOS BATTERY :
दोस्तों EMOS battery Motherboard कें अंदर बहुत Important Part है हमारे कंप्यूटर में जो भी TIME या फिर Date Updatedहोती है यह सब काम EMOS बैटरी के द्वारा होता हैl
10. PIC SLOT :
दोस्तों अगर आपको अपने मदरबोर्ड में किसी भी तरह का EXTRA Modem या network या Hardware और Sound Card को Add करना है तो आप PIC SLOT का इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों अगर आपको अपने कंप्यूटर
में किसी भी तरह का Hey Definition Game खेलना है तो आपको ऐसे में A G P (EXTRA GRAPHIC CARD को ADD करना पड़ेगातो आपको AGP SLOT का इस्तेमाल कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.